Headlines
Loading...
गोरखपुर बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की पति बेचारा एकतरफा प्यार में जान गवा बैठा

गोरखपुर बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की पति बेचारा एकतरफा प्यार में जान गवा बैठा


गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के जमुनिया गांव निवासी राम सजन निषाद (38) की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई रामज्ञा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था।



पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आमिर ने पूछताछ में बताया कि रामसजन उसका दोस्त था। घर आते-जाते उसकी पत्नी गुंजा से प्रेम संबंध हो गया। इस बात की जानकारी होने पर रामसजन विरोध करता था। तीन सितंबर को आमिर रामसजन को साथ लेकर गया और फिर शराब पिलाई।

नशे में आने के बाद बाइक से धान के खेत में ले जाकर धकेल दिया फिर पैर से उसके गले को तब तक दबाए रखा, जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। मौत के बाद अपनी प्रेमिका (मृतक की पत्नी) गुंजा को फोन कर बताया कि अब हम लोगों के बीच कोई नहीं आएगा,मैने उसकी हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया गया।