![गोरखपुर बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की पति बेचारा एकतरफा प्यार में जान गवा बैठा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjbeDZyTlbRfoO_X4erxK8a2wCiSeJtRd8XU2ywEiwESkMWf_wAANLrUwmD-gp790Hgb8psGx9m0yNRkmld5WKfrU09O2tDxubutTHGZq4AWwJDnZwSySwe1zBrK0HqTbOsaU4sqwEAajM/w700/1662707457987542-0.png)
UP news
गोरखपुर बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की पति बेचारा एकतरफा प्यार में जान गवा बैठा
गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के जमुनिया गांव निवासी राम सजन निषाद (38) की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई रामज्ञा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया था।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान पत्नी गुंजा और उसके प्रेमी आमिर खान के रूप में हुई है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि गुलरिहा के जमुनियां निवासी 38 वर्षीय राम सजन निषाद की लाश गांव से कुछ दूरी पर हाफिजनगर में नहर के किनारे धान के खेत में चार सितंबर को दिन में मिली थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आमिर ने पूछताछ में बताया कि रामसजन उसका दोस्त था। घर आते-जाते उसकी पत्नी गुंजा से प्रेम संबंध हो गया। इस बात की जानकारी होने पर रामसजन विरोध करता था। तीन सितंबर को आमिर रामसजन को साथ लेकर गया और फिर शराब पिलाई।