Headlines
Loading...
वाराणसी में लाल बाग के राजा की प्रति मूर्ति का विसर्जन नासिक के कलाकारों ने काशी वासियों का मन मोहा

वाराणसी में लाल बाग के राजा की प्रति मूर्ति का विसर्जन नासिक के कलाकारों ने काशी वासियों का मन मोहा



 इस मौके पर गणेशजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।विभिन्न प्रकार के फूलों से सुसज्जित रथ पर लालबाग का राजा को विराजमान कराया गया।



 वहां गणेश जी को अगले वर्ष फिर आने का निमंत्रण देते हुए विसर्जन किया गया। इससे पहले महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआबाबा ने मोदक का भोग अर्पित कर महाआरती की। 


इसके अलावा मानसरोवर स्थित श्रीरामतारक आंध्र आश्रम में पंचधातु की पूजा आराधना की गई। अन्य पंडालों में भी पूजन अनुष्ठान व प्रतियोगिताओं का दौर जारी रहा।


पूर्व ग्राम प्रधान अरुण बरनवाल, ग्राम प्रधान राजू पटेल, मोनू जायसवाल, सच्चू गोंड़, अच्छेलाल, गौरव प्रजापति व गोलू पटेल आदि थे।