UP news
वाराणसी कैंट स्टेशन के सामने रात्रि बाजार का उद्घाटन नवरात्र में दिखेगी काशी की दिव्य नव्य भव्य झलक
एजेंसी डेस्क
कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट बाजार के दुकानों की आवंटन प्रक्रिया 15 सितम्बर के बाद शुरू हो सकेगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने संस्था के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पीआरओ शाकुंभरी ने बताया कि 15 सित बर के बाद दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए फर्म चयन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। तैयारी है कि नवरात्रि में दुकानों का संचालन शुरू हो जाए।कहीं समस्या न बन जाए नाइट बाजार
नगर निगम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड वाले ही दुकानों का आवंटन कर वहां नाइट बाजार संचालित करने को सोच रहे हैं लेकिन निकट भविष्य के लिए यहां जाम की समस्या उत्पन्न न हो जाएं। क्योंकि वहां दुकानें तो बनी हैं लेकिन पार्किंग, पेयजल सीवरेज आदि की समुचित कनेक्टिविटी का प्रबंध आदि नहीं हो पाया है। वैसेभी कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर चौकाघाट तक रोज जाम की स्थिति से लोग जुझते हैं। आने वाले समय में वहां रोप-वे के स्टेशन से लेकर रूट कंफर्म होना है। ऐसे में यह बाजार जाम व अतिक्रमण को बढ़ावा दे सकता है।कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको काशी शहर का अहसास होने लगेगा