UP news
वाराणसी में भिड़ेंगे भारत-बांग्लादेश दिव्यांग क्रिकेट टीम जाने पूरा डिटेल प्रोग्राम
वाराणसी: बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आ रही है.यहां पर उसको तीन t20 मैच, एक वन डे मैच और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके लिए भारतीय दिव्यांग टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसका पहला मैच आईआईटी बीएचयू के ग्राउंड पर खेला जाना है. भारतीय टीम की घोषणा दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता आशीष श्रीवास्तव के द्वारा की गई है.
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बांग्लादेश की टीम के साथ 24 सितंबर को भारतीय टीम के साथ मैच खेला जाना है. इस वजह से बांग्लादेश की टीम 24 सितंबर को बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के आईआईटी मैदान में एक दिवसीय मैच खेलेगी.
इसके बाद रांची के मेकोंन स्टेडियम में 3 टी-20 मैच, 27-28-29 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 3-4-5 अक्टूबर को लखनऊ के सहारा क्रिकेट ग्राउंड मे 3 दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य चयनकर्ता होने के कारण उन्होंने आज टीमों की घोषणा कर दी है.भारतीय टीम
1. सुवरों जोरदार (कैप्टन)
2. सईद शाह अजीज ( उपकप्तान)
3. कैलाश प्रसाद
4. बलराज सिंह
5. दिवाकर तिवारी
6. गुलामदिन
7. निशांत उपाध्याय
8. लव वर्मा
9. सचिन शिवा
10. राजेश कुमार
11. अकीब मलिक
12. टिक्का सिंह
13. दिनेश भाटी
14. लिंगराजा
15. शील प्रकाश
16. अब्बास अली ( कोच)