Headlines
Loading...
इंडिया वर्सेस पाक एशिया कप टास की भूमिका होगी अहम दिग्गजों ने कहीं यह बात

इंडिया वर्सेस पाक एशिया कप टास की भूमिका होगी अहम दिग्गजों ने कहीं यह बात


एशिया कप2022
भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर टकराने जा रही हैं. एक बार फिर दुनिया भर की नजरें इस मुकाबले पर हैं. कई दिग्गज इस मैच को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने एशिया कप-2022 में होने वाले इस मैच को लेकर अपनी बात रखी है और बताया है कि इस मैच में सबसे ज्यादा मायने क्या चीज रखती है.




28 अगस्त को एशिया कप-2022 में ही दोनों टीमें टकराई थीं और जीत आई थी भारत के हिस्से. इस बार पाकिस्तान उस हार का बदला लेने की फिराक में होगी. शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप की शुरुआत से पहले ही चोटिल हो गए थे और इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.






सिकंदर ने इस शो पर पूर्व भारतीय खिलाड़ियों कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अतुल वासन से कहा कि, 'टीम इंडिया शारजाह और अबुधाबी में खेलने से डरती है. मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि वो सिर्फ दुबई में क्यों खेल रहे हैं. क्या शारजाह में खेलने से आप लोग डरते हैं.'