Headlines
Loading...
झारखंड :धनबाद,, मुठभेड़ में मारे गए आरोपी के मां का दर्द आतंकी नहीं था मेरा बेटा मुठभेड़ में हत्या कर लेगा दरोगा प्रमोशन

झारखंड :धनबाद,, मुठभेड़ में मारे गए आरोपी के मां का दर्द आतंकी नहीं था मेरा बेटा मुठभेड़ में हत्या कर लेगा दरोगा प्रमोशन


झारखंड की कोयला नगरी धनबाद जिले के बैंक मोड़ स्थित मुथूट फाइनेंस में लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.जिसमें शुभम उर्फ रैबिट नामक अपराधी पुलिस की गोली से मारा गया था. वही 2 अन्य अपराधी गुंजन सिंह और आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 




शुभम की मां ने एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया है. शुभम की मां ने पुलिस से पूछा कि अगर मेरे बेटे को पकड़ना ही था उसने अपराध किया था तो उसके पैर पर गोली क्यों नहीं चलाई. गोली लगने के बाद तत्काल अस्पताल में भर्ती क्यों नहीं करवाया? शुभम की मां और बहन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जानबूझकर उसकी हत्या करने की मंशा से ही गोली चलाई थी.




मृतक शुभम की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि मेरा बेटा एनडीए की तैयारी कर रहा था…गलत संगत में पड़ गया था. दरोगा ने प्रमोशन लेने के लिए मेरे बेटे की हत्या की है. शुभम की मां ने कहा कि जिसको आपने गिरफ्तार किया है,उसे क्यों नहीं गोली मारी? पुलिस झूठी है.




 अगर 10 दिन से रैकी कर रही थी तो धनबाद पुलिस ने उसे पहले क्यों नहीं पकड़ा. अपराध की योजना बना रहा था जानकारी थी तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया. आखिर हत्या ही क्यों कर दी?