Headlines
Loading...
कानपुर कबाड़ी बन कर लोगों के घरों में रेकी कर करते थे चोरी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

कानपुर कबाड़ी बन कर लोगों के घरों में रेकी कर करते थे चोरी कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश




हनुमंत विहार पुलिस ने गड़रियन पुरवा पार्क रोड के पास खाली प्लाट से दो शातिर बदमाशों में मूल रूप से फतेहपुर के इकारी निवासी इम्तियाज अहमद को गिरफ्तार किया, जो मौजूदा समय में पंचबीघा हरी मजार मछरिया में किराये पर रहा था। उसके साथ ही नौबस्ता मछरिया चतुर्वेदी बिल्डिंग में रहने वाले गिरजाशंकरको गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की कई घटनाओं का माल व उपकरण बरामद हुए।


दोनों ने पुलिस को बताया कि दिन में ठेलिया लेकर कबाड़ की फेरी लगाते थे और इस दौरान काफी दिनों से ताला बंद मकानों की रेकी करते थे। इसके बाद रात्रि में घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। नौबस्ता और हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें बताई हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


पुलिस ने उनके पास से चोरी की रायफल, 10 कारतूस , एक पीली धातु का सिक्का, एक सफेद धातु का सिक्का, पीली धातु के दो त्रिशूल के फल व त्रिशूल के टुकडे़ समेत कुछ बेंत नूमा पिचके टुकडे़ समेत नकदी बरामद की है। इसके अलावा प्लास्टिक बोरी व राड लोहा, प्लास, हथोड़ा, पेचकस व हाथ ठेलिया बरामद की है।


पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है। इम्तियाज पर फतेहपुर और खागा में सात और कानपुर शहर के थानों में पांच मुकदमे अलग धाराओं में दर्ज हैं। वहीं गिरजा शंकर के खिलाफ शहर के नौबस्ता और हनुमंत विहार थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं।