Headlines
Loading...
विघ्नहर्ता श्री गणेश को तुलसी दल क्यों नहीं चढ़ता है जाने इसकी वजह

विघ्नहर्ता श्री गणेश को तुलसी दल क्यों नहीं चढ़ता है जाने इसकी वजह


विशेष लेख ए के केसरी
श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर 


गणेश और  तुलसी कथा के अनुसार- एक बार भगवान श्री गणेश गंगा किनारे तप कर रहे थे। इसी कालावधि में धर्मात्मज की नवयौवना कन्या तुलसी ने विवाह की इच्छा लेकर तीर्थयात्रा पर प्रस्थान किया। देवी तुलसी सभी तीर्थस्थलों का भ्रमण करते हुए गंगा के तट पर पंहुची। गंगा तट पर देवी तुलसी ने युवा तरुण गणेश जी को देखा, जो तपस्या में विलीन थे।







श्री गणेश द्वारा अपने विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने से देवी तुलसी बहुत दुखी हुईं और आवेश में आकर उन्होंने श्री गणेश के दो विवाह होने का शाप दे दिया। इस पर श्री गणेश ने भी तुलसी को शाप दे दिया कि तुम्हारा विवाह एक असुर से होगा।



 पर मेरी पूजा में तुलसी चढ़ाना शुभ नहीं माना जाएगा। तबसे ही भगवान गणेशजी की पूजा में तुलसी वर्जित मानी जाती है। अत: भगवान श्री गणेश को तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है।