
UP news
लखनऊ एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बच्चा चोरी प्रकरण में लोगों से अपील की कानून अपने हाथों में ना ले तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आयी बच्चा चोर गिरोहके सक्रिय होने की खबरों के बाद पुलिस ने लोगों से कानून को हाथ में नहीं लेने की बात की है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने मीडिया को कहा है कि, 'बच्चा चोर गिरोह का सक्रिय होने महज एक अफवाह है।'उन्होंने सख्त अंदाज से कहा, 'लोग कानून को अपने हाथ में ना लें।
अगर किसी को शक हो रहा है तो वो तुरंत 112 पर कॉल कर सूचना दे। पुलिस भरोसा दिलाती है कि सूचना के 10 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।' बात दे कि, देवबंद में एक शख्स को शंका के आधार पर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई तो वहीं प्रयागराज में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर दी. कौशांबी में अफवाह पर एक महिला को पीट दिया गया।
अफवाह फैलाई जा रही है- एडीजी
वहीं, इससे पहले एडीजी ने कहा था कि, 'ऐसा कोई संगठित गिरोह काम नहीं कर रहा. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है, जिसकी वजह से इस तरह की हिंसक घटनाएं हो रही हैं। मुख्यालय से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विस्तृत निर्देश जारी हुए हैं। '