Headlines
Loading...
Mahakal Corridor: 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, देखिए कितना है भव्य

Mahakal Corridor: 11 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, देखिए कितना है भव्य

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क 

उज्जैन: एमपी के उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर (ujjain mahakal corridor video) का पहले चरण का काम पूरा हो गया है। इसका निरीक्षण करने सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर पूरी तैयारी हो गई है। बैट्री कार के जरिए अधिकारियों के साथ सीएम ने पूरे महाकाल कॉरिडोर को देखा है। महाकाल कॉरिडोर का निर्माण भव्य तरीके से किया गया है। कॉरिडोर को देखकर पहली बार में आपकी नजरें नहीं हटेंगी।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक महीने के अंदर एमपी में यह दूसरा कार्यक्रम है। 17 सितंबर को वह कूनो नेशनल पार्क में आए थे, जहां उन्होंने चीतों को छोड़ा था। अब पीएम मोदी महाकाल की नगरी में आ रहे हैं। इसे लेकर वहां तैयारियां शुरू हो गई है। मालवा इलाके के लिए एक बड़ी सौगात है। काशी विश्वनाथ की तरह ही महाकाल की नगरी को भी सजाया गया है। कॉरिडोर बनने के बाद मंदिर के आसपास का पूरा लुक ही बदल गया है। साथ ही रात में लाइटिंग के बाद यहां का नजारा काफी भव्य दिखता है।





महाकाल कॉरिडोर को भव्य तरीके से सजाया गया है। बीच-बीच में भगवान की भव्य मूर्तियां लगाई गईं है। इसके साथ ही भगवान शिव के अनके अवतार को यहां परदर्शित किया गया है। बताया जाता है कि काशी से चार गुना बड़ा महाकाल कॉरिडोर है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरा मंदिर परिसर दो हेक्टेयर में है। महाकाल कॉरिडोर के फेसिलिटी सेंटर भी होगा। इसके निर्माण 422 करोड़ प्रदेश की सरकार दे रही है। 21 करोड़ मंदिर समिति और बाकी पैसा केंद्र सरकार ने दिया है।


महाकाल कॉरिडोर की लंबाई 920 मीटर है। इसका निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था। कॉरिडोर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं को अद्भुत रूप देखने को मिलेगा। गौरतलब है कि एमपी में बीजेपी और सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। इसकी वजह से प्रदेश को कई सौगातें मिल रही हैं। महाकाल कॉरिडोर का असर 2023 के चुनाव में देखने को मिलेगा। मालवा और निमाड़ का क्षेत्र बीजेपी का गढ़ है। 2018 के विधानसभा चुनावों में यहां झटका लगा था। इसके बाद बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।