![वाराणसी पिपलानी कटरा स्थित लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशलिस्ट चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती थे कई गंभीर मरीज कोई योग्य डा,न होने की वजह से पंजीयन हुआ रद](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg_g9luxTg7NKsK0JRj4Ee9WVAoGGaINxmPcTxRiCSUSNDBgRbOnwwJdhxSG7QN6iR8OqqbtPUECQxtGo5oI8bkJZMcUXK3CvY0sAjm_Y4oPmSCrJhhTp1wOuadZHRaEYF-Zg9oMyzzok8/w700/1662484245456727-0.png)
UP news
वाराणसी पिपलानी कटरा स्थित लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशलिस्ट चिल्ड्रन हॉस्पिटल में भर्ती थे कई गंभीर मरीज कोई योग्य डा,न होने की वजह से पंजीयन हुआ रद
वाराणसी, ब्यूरो, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पिपलानी कटरा स्थित लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशिलिटी चिल्ड्रेन हास्पिटल के औचक निरीक्षण में भारी गड़बड़ियां मिली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि अवैध निजी अस्पतालों के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत मंगलवार को पिपलानी कटरा स्थित लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशिलिटी चिल्ड्रेन हास्पिटल के औचक निरीक्षण कराया गया निरीक्षण के समय श्याम बिहारी उपस्थित मिले जिन्होंने अपने को चिकित्सालय का कर्मचारी बताया तथा चिकित्सालय के सम्बन्ध में बाल रोग विशेषज्ञ एवं लक्ष्मी मेमोरियल मल्टी स्पेशिलिटी चिल्ड्रेन हास्पिटल, मकबूल आलम रोड, खजुरी, वाराणसी के संचालक / चिकित्सक डाक्टर एमके गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता करायी।
डाक्टर एमके गुप्ता ने दूरभाष पर उक्त चिकित्सालय का अपना होना स्वीकार किया तथा यह भी बताया कि इसे उन्होंने चिल्ड्रेन क्लीनिक के नाम पर ओपीडी के तौर पर पंजीकृत कराया है।
चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान 7 छोटे बच्चे भर्ती मिले, जो 2 से 3 दिनों से भर्ती थे और उनकी देखरेख हेतु कोई भी योग्य चिकित्सक अथवा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं था। भर्ती मरीजों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का भी कोई प्रबन्धन नहीं किया जा रहा था। उपस्थित स्टाफ द्वारा जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं किया गया।
डाक्टर एमके गुप्ता को दूरभाष पर उक्त भर्ती 7 मरीजों को यहां से तत्काल हटाकर अन्य स्थान पर भर्ती कराते हुए इस चिकित्सा प्रतिष्ठान को बन्द करने के लिए कहा गया। साथ ही डाक्टर एमके गुप्ता को कारण बताओ नोटिस देते हुए चिल्ड्रेन क्लीनिक सी 23/5के, कबीरमठ, पिपलानी वाराणसी (पंजीयन संख्या ए०एल०-1189) का पंजीयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने की संस्तुति की गयी है।