Headlines
Loading...
मऊ: माफिया और इनके खानदान से वसूलेंगे पाई पाई मुख्तार अंसारी के घर में सीएम योगी की हुंकार

मऊ: माफिया और इनके खानदान से वसूलेंगे पाई पाई मुख्तार अंसारी के घर में सीएम योगी की हुंकार


एजेंसी डेस्क
सीएम योगी आदित्यनाथ करोड़ों की सौगात देने गुरुवार की दोपहर मऊ पहुंचे। इस दौरान कलक्ट्रेट के प्रागंण में सभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर माफियाओं को ललकारा। बिना किसी का नाम लिए कहा कि माफियाओं और इनके खानदान से पाई-पाई वसूल करेंगे।यह लोग विकास कार्यों में सबसे बड़े बाधक हैं। सीएम योगी का सीधा निशाना मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की तरफ था।


मऊ की सदर सीट से ही लगातार मुख्तार अंसारी विधायक बनता रहा है। इस बार मुख्तार अंसारी की जगह उसका बेटा अब्बास अंसारी मैदान में उतरा और विधायक बना है। गैंगस्टर एक्ट में पहले से मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की अरबों की संपत्ति कुर्क हो चुकी है। करोड़ों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जा चुका है। मुख्तार अंसारी के गैंग पर हो रही कार्रवाई की निगरानी खुद सीएम योगी की नजर है।





सीएम योगी ने कहा कि बंद पड़ी यहां की स्वदेशी काटन मिल व परदहां की काटन मिल के लिये औद्योगिक विकास परिषद को कार्ययोजना बनाने के लिये कहा गया है। सीएम योगी ने इस दौरान छात्रों को टैबलेट और लाभार्थियों को कई योजनाओं का तोहफा भी अपने हाथों से दिया।