UP news
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को नमामि गंगे संस्था के सदस्यों ने गंगा घाट पर दी श्रद्धांजलि और कहां गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिलाने में था महत्वपूर्ण योगदान
वाराणसी में मंगलवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोक्षदायिनी के तट पर स्वामी जी के चित्र के साथ गंगाष्टकम का पाठ कर दिवंगत आत्मा के मोक्ष की कामना की।जलाञ्जली अर्पित कर नमन किया।
नमामि गंगे के महानगर संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि मां गंगा को राष्ट्रीय नदी की मान्यता दिलाने में स्वामी जी का विशेष योगदान था।
मां गंगा की निर्मलता ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उसके बाद घाट पर तर्पण कर रहें नागरिकों से गंगा तट पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी।
गंगा को प्रदूषित कर रहीं बाढ़ में बहकर आएं सामग्रीयों को श्रमदान कर कूड़ेदान में पहुंचाया। उक्त अवसर पर महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, मण्डल संयोजक रश्मि साहू, प्रियंका गुप्ता, जय विश्वकर्मा, रेनू जायसवाल, आँचल, आचार्य नितिन शास्त्री, कमल किशोर शास्त्री, हेमचंद, मुकेश आदि उपस्थित रहीं।