Headlines
Loading...
वाराणसी : MMMUT: बेटे ने बढ़ाया पान विक्रेता पिता का मान, एमसीए टॉपर विशाल गुप्ता को मिला दो गोल्ड मेडल

वाराणसी : MMMUT: बेटे ने बढ़ाया पान विक्रेता पिता का मान, एमसीए टॉपर विशाल गुप्ता को मिला दो गोल्ड मेडल




एजेंसी डेस्क
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सातवें दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल हासिल कर विशाल गुप्ता ने पान विक्रेता पिता का मान बढ़ाया है।

 रामजी गुप्ता वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पान बेचते हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर उनका सिर फख्र से ऊंचा है।विशाल को कुलपति स्वर्ण पदक और स्वर्गीय बाबू लाल गोयल मेमोरियल गोल्ड मेडल मिला है। 

बनारस के इंग्लिशिया लाइन के रहने वाले विशाल ने बताया कि पढ़ाई के लिए पिता रामजी का हर कदम पर सहयोग मिलता रहा। कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पान की गुमटी है, जो पिता जी पचास सालों से लगा रहे हैं। वहीं की कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलता है। कई बार स्थितियां बेहद विकट हुईं, लेकिन माता-पिता ने मेरी पढ़ाई में कभी भी बाधा नहीं आने दी। 

हर कदम पर मिला मां का मिला सहयोग

विशाल ने मीडिया को बताया कि वह परिवार में सबसे छोटे हैं। उनसे बड़े भाई और एक बहन है। मां गीता गुप्ता का हर कदम पर सहयोग मिला। मां घर खर्च से रुपये बचाकर पढ़ाई के लिए देती है। विशाल ने बताया कि वाराणसी एसएमएस कॉलेज में पढ़ाई के दौरान बीसीए टॉप किया। इसके बाद एमसीए कोर्स के लिए इंट्रेंस के जरिए एमएमएमयूटी में प्रवेश लिया। 

एमसीए की पढ़ाई के दौरान विशाल गुप्ता लगातार छह सेमेस्टर में टॉपर रहे हैं। उन्हें एमसीए में 91.4 फीसदी अंक मिले हैं। विशाल को 4.15 लाख के पैकेज पर टीसीएस में नौकरी मिली है। बड़े भाई राहुल गुप्ता को भी पुणे की विप्रो कंपनी में नौकरी मिली है।

कुछ दिन नौकरी फिर स्टार्टअप

विशाल ने बताया कि सपना था कि एक दिन इंजीनियर बनूं। कुछ दिन नौकरी के बाद स्टार्टअप शुरू करुंगा, जिससे लोगों को रोजगार दे सकूं।