![मुरादाबाद: छात्राओं से स्कूल टीचर का अश्लील हरकत, परिजनों के हंगामे के बाद दर्ज हुई एफ आई आर, टीचर हुआ फरार](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEieM9OEdiCSbTLZ0W8Ml26ilL1dXyIVU78Ac3jw61_jHmImpNdIkccftJ9onlswbVSzrohCClvStgCCerpwzTneHFmR4xIFgjy8J93Dvp2BIZQOKJPnjPxMc733BNpslhCywU0k3BO1YX8/w700/1662709516327058-0.png)
UP news
मुरादाबाद: छात्राओं से स्कूल टीचर का अश्लील हरकत, परिजनों के हंगामे के बाद दर्ज हुई एफ आई आर, टीचर हुआ फरार
एजेंसी डेस्क
मुरादाबाद. बच्चियां स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं है. शिक्षा देने वाले गुरु ही अब ऐसी घिनौनी हरकतें करने पर आमादा हो गए हैँ. तो आम आदमी का क्या कहना
जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के काला झंडा के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्राइमरी शिक्षक इश्तियाक अहमद की हरकतों से छात्राएं परेशान थी. बच्चियों के चेहरे के भाव को मां-बाप ने पढ़ने की कोशिश की और बच्चियों को कुरेदा तो सच्चाई सामने आई. बच्चियों ने बताया कि शिक्षक इश्तियाक अहमद उनके साथ गंदी हरकत करता है. जिसके बाद परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की. जब इस बात की भनक शिक्षक को लगी तो वह फरार हो गया. पुलिस आरोपी शिक्षक की तलाश में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है.