UP news
मणिकर्णिका घाट विवाद पर नगर निगम सहायक आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने के बाद पैमाइश कराने का फैसला लिया
वाराणसी : मणिकर्णिका घाट पर बीते दिनों हुए विवाद के बाद नगर निगम सक्रीय हुआ। नगर अयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को सहायक नगर अयुक्त अमित शुक्ला मणिकर्णिका घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां काफ़ी देर तक लकड़ी कारोबारियों और डोम राजा के परिवार संग उन्होंने वार्ता की।
डोम राजा के परिवार ने आरोप लगाया कि लकड़ी कारोबारियों में कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण के दौरान मुआवजा मिल चुका है, फिर भी यह लोग दुकान लगा रहे हैं।
ऐसे लोगों पर नगर निगम कार्रवाई करे। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्होंने शुक्रवार को वहां अतिक्रमण हटाने के बाद पैमाइश कराने का फैसला लिया।