Headlines
Loading...
दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी वाराणसी पहुंचे किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी वाराणसी पहुंचे किया काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत


भारतीय जनता पार्टी  के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी  दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी पहुंचने के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया।इसके साथ ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी भ्रमण किया। 



 इससे पहले भूपेंद्र चौधरी ने गुरुवार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान आने वाले आने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनी। बताया जा रहा है कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में 80 सीटों का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी। 


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंहचौधरी की नियुक्ति से ना केवल पार्टी ने जाट वोट बैंक को साधा है बल्कि लगातार दूसरी बार पिछड़े वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर पश्चिम से पूर्वांचल तक पिछड़े और अति पिछड़े वोट बैंक को भी साधे रखने की कोशिश की है। चौधरी भाजपा के 14वें प्रदेश अध्यक्ष हैं, पार्टी ने पहली बार किसी जाट नेता को संगठन की कमान सौंपी है।