UP news
वाराणसी लोलार्क षष्ठी पर गंगा की ओर जाने वाले मार्ग नो व्हीकल जोन घोषित देखें ट्रैफिक डायवर्जन कहा और कैसे
लोलार्क षष्ठी पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है। गंगा की ओर जाने वाले अस्सी से गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया।
दो सितंबर को लोलार्क कुंड में स्नान की मान्यता को लेकर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे से शुक्रवार की दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं, एंबुलेंस, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्ग और उस क्षेत्र के निवासियों को आवश्यकता अनुसार आवागमन के लिए छूट दी जाएगी।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा से अस्सी चौराहा, नगवा चौराहा से रविदास घाट, पद्यश्री चौराहा से अस्सी चौराहा तक, शिवाला चौराहा से अस्सी चौराहा तक और रविंद्रपुरी स्थित ब्राडवे होटल से सोनारपुरा तक और सोनारपुरा से अस्सी चौराहा तक, गोदौलिया से सोनापुरा तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा से किसी भी वाहन को अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को पदमश्री चौराहा एवं रविदास गेट रोड की तरफ डायवर्ट किया गया, जो पदमश्री चौराहा एवं रविदास गेट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
नगवा चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास पार्क व अस्सी घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर व रविदास गेट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो ट्रामा सेंटर व रविदास गेट रोड होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। पदमश्री चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को दुर्गाकुंड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
शिवाला मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को अस्सी चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को ब्राडवे तिराहा एवं पदमश्री चौराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो ब्राडवे व पद्मश्री चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार गोदौलिया चौराहा से किसी भी वाहन को सोनारपुरा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं, सोनारपुरा से कोई भी वाहन अस्सी चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। इन वाहनों को गोदौलिया चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो गोदौलिया चौराहा या ब्राडवे होटल तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
जबकि दुपहिया वाहन गोदौलिया पार्किगं में, मजदा पार्किंग, भेलूपुर एवं बीएचयू के रास्ते आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल भेलूपुर थाने के पास सिनेमा हाल का मैदान (दो पाहिया), किनाराम आश्रम से रामचन्द्र शुक्ल चौराहा तक रविन्द्रपुरी रोड दोनों तरफ खडे़ हो सकैंगे।