Headlines
Loading...
वाराणसी में जुटेंगे देशभर के चित्रकार राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन आठ सितंबर तक होगा ऑनलाइन आवेदन

वाराणसी में जुटेंगे देशभर के चित्रकार राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी व कार्यशाला का आयोजन आठ सितंबर तक होगा ऑनलाइन आवेदन


वाराणसी में अगले हफ्ते इन आर्ट वर्ल्ड और व्यासी की ओर से राष्ट्रीय कार्यशाला व चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देशभर के चित्रकार व कला पारखी प्रतिभाग करेंगे

इसका पोस्टर रविवार को इन आर्ट वर्ल्ड यूपी इकाई के संयोजक अनिल शर्मा, उप संयोजक डॉ. शारदा सिंह और चित्रकार डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से जारी किया।

10 सितंबर से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला व प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्थानीय कलाकारों ने खोजवां स्थित संकुलधारा में रविवार को अभ्यास सत्र का आयोजन किया।

 चित्रकला प्रदर्शनी व कार्यशाला में वाटर कलर, एक्रेलिक कलर, लैंडस्केप पोट्रेट, रियलिस्टिक पेंटिंग, एब्सस्ट्रेक्ट आर्ट से जुड़ी कलाकृतियां बनाई जाएंगी।

चित्रकार डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यशाला बनारस की कला समाज के लिए ऐतिहासिक साबित होगी। वहीं इस तरह के आयोजन से कला को बल मिलेगा। 

चित्रकार अजय उपासनी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कला कर्म होने से आम आदमी का इससे सीधा जुड़ाव होता है। वहीं कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए युवा 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।