Knowledge
पुलिस ने फिर किया गजब का कारनामा, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल , लोगों ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मामले में दखल देने की सिफारिश
मलप्पुरम। केरल से चौंकाने वाली मगर दिलचस्प घटना सामने आ रही है। यहां अजीबो-गरीब हरकतें करने के लिए मशहूर केरल की ट्रैफिक पुलिस अक्सर कोई न कोई ऐसा कारनामा कर देती है, जिसकी चर्चा देश ही नहीं दुनियाभर में होने लगती है और राज्य पुलिस को हंसी का पात्र बनना पड़ता है।
इस बार केरल ट्रैफिक पुलिस ने फिर हास्यास्पद काम किया है और यह है एक इलेक्ट्रिक स्कूट मालिक को वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र यानी पीयूसी नहीं होने पर जुर्माना लगा देना।
केरल ट्रैफिक पुलिस का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर इस ई-चालान की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। चालान की तस्वीर देखने से पता चलता है कि मामला बीते मंगलवार, 6 सितंबर को केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांचेरी क्षेत्र का है। यूजर्स ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस मामले में दखल देने की अपील की है।