![वाराणसी में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर पुलिस अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें पुलिस कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCUktaWBIR1ZBxVLkgWBD2C0yg8lQuMEYqPyn36HyRzvKoILnuJKwmYyLtUJtBdZC4lOzcS6T07JOqwJIC7zpJ-dUbipp9uDAFp7QgTUlGjfuFb2vnMU4NZrxpLCeZ7bkP4yX3Q1Gv9xk/w700/1662471410850040-0.png)
UP news
वाराणसी में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर पुलिस अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें पुलिस कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एजेंसी डेस्क
वाराणसी, सड़क पर सुरक्षित सफर और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। कैंट रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से संचालित होने वाले आटो के खिलाफ कार्रवाई हुई।पुसिस ने करीब एक दर्जन से अधिक आटो पर कार्रवाई की इनमें से कई आटो को किया गया एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।
सड़क सुरक्षा महा अभियान में साल के पहले छह माह के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट का कार्य प्रशंसनीय है। ट्रैफिक निदेशालय द्वारा निर्गत डाटा के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित है।
सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायल व्यक्तियों, एवं सड़क हादसों में मृत्यु दर में कमी लाना लक्ष्य था। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बहु आयामी कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे । उसी ब्लू प्रिंट पर काम करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के यातायात विंग के प्रभारी एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी और उनकी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया ।