Headlines
Loading...
वाराणसी में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर पुलिस अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें पुलिस कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

वाराणसी में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर पुलिस अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें पुलिस कर्मियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं


एजेंसी डेस्क
वाराणसी,  सड़क पर सुरक्षित सफर और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। कैंट रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से संचालित होने वाले आटो के खिलाफ कार्रवाई हुई।पुसिस ने करीब एक दर्जन से अधिक आटो पर कार्रवाई की इनमें से कई आटो को किया गया एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।




वहीं बिना हेलमेट लगाए चलने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने चेतवानी जारी की है। सभी थाना प्रभारियों और एसीपी को पत्र दिया गया है। बिना हेलमेट लगाए चलने को अनुशासनहीनता बताते हुए इस पर अधिकारियों कड़ाई से अंकुश लगाने को कहा है। उनका कहना है कि सड़क सुरक्षा नियम पुलिस कर्मियों पर भी सख्ती से लागू करें ।




सड़क सुरक्षा महा अभियान में साल के पहले छह माह के आंकड़ों के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट का कार्य प्रशंसनीय है। ट्रैफिक निदेशालय द्वारा निर्गत डाटा के अनुसार वाराणसी कमिश्नरेट की सड़कें प्रदेश में सबसे सुरक्षित है।


सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायल व्यक्तियों, एवं सड़क हादसों में मृत्यु दर में कमी लाना लक्ष्य था। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए बहु आयामी कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे । उसी ब्लू प्रिंट पर काम करते हुए वाराणसी कमिश्नरेट के यातायात विंग के प्रभारी एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पुरी और उनकी टीम ने पूरे मनोयोग से कार्य करते हुए यह उपलब्धि हासिल किया ।