Headlines
Loading...
लखनऊ पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश की चेतावनी

लखनऊ पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ कई जिलों में बारिश की चेतावनी


लखनऊ
यूपी में बारिश का आंकड़ा सामान्य से काफी कम है. लेकिन जुलाई के अंतिम सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. रुक-रुक कर बारिश होने से किसानों को भी लाभ मिलेगा. बारिश का यह सिलसिला सितंबर में भी चलता रहेगा.


 सितंबर की शुरुआत से ही उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सितंबर में रुक-रुक कर पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी रहेगी.


 मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी मानसूनी ट्रफ समुद्र तल से हिमालय और पूर्वी छोर से गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, जलपाईगुड़ी, बांग्लादेश से आसाम की तरफ चल रही है. इसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. 7 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के मध्य में भारी बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भी बारिश हो सकती है.