![सहारनपुर : पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक इस स्थिति में देखकर पति ने ऐसा कदम उठाया की,,,](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXr4kAc4nnc8xDtZJCoXw81wX8QmRxLaGsAZHOvMVDC80zVQvmE-XHrIUliKgWKnI5rv7vSzMy_09H6xGSrPQHNOgJH4IlAtL2i7SdWbmcve5AyDiKpFBjHc2Ww1tpN0mWpSC2CaupE3A/w700/1662538397041632-0.png)
UP news
सहारनपुर : पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक इस स्थिति में देखकर पति ने ऐसा कदम उठाया की,,,
एजेंसी डेस्क
सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र में चिलकाना रोड पर एक युवक ने पत्नी के प्रेमी लकड़ी कारोबारी की चाकू से गला रेतकर और सीने पर वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी चाकू लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस से बोला कि वह हत्या करके आया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद लकड़ी कारोबारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अब्दुल कय्यूम चिलकाना रोड की तरफ बाहर निलका तो मोबीन ने चिलकाना रोड पर गांव हलालपुर के पास उसे सड़क पर ही रोक लिया।पहले दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद मोबीन ने गर्दन रेतकर और सीने पर चाकू से वार कर अब्दुल कय्यूम की हत्या कर दी। अब्दुल का कत्ल करने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से चाकू साथ लेकर थाना कुतुबशेर पहुंच गया, जहां उसने खुद ही अब्दुल कय्यूम की हत्या करना स्वीकार किया और पुलिस को चाकू भी सौंप दिया।