UP news
संतकबीरनगर: शासन से नामित कायाकल्प की टीम ने जिला अस्पताल के खून जांच लैब में एसी नही देखकर कहा यह घोर लापरवाही है
एजेंसी डेस्क
शासन अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था पर पुरस्कार दैेती है। इसके लिए शासन से नामित कायाकल्प की टीम अस्पतालों का निरीक्षण करती है और अपनी रिपोर्ट देती है। मंगलवार को शासन से नामित कायाकल्प की टीम में शामिल डा, आफताब रजा, डॉ. कमल मिश्र, डॉ. जसवंत मल्ल, अभिषेक यादव ने पूरे अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान ड्रेसिंग कक्ष में मौजूद समस्त उपकरण व साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
ड्रेसर कक्ष के बाद उन्होंने इंजेक्शन कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष, ब्लड बैंक, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, डायलिसिस रूम, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, पोषण पुनर्वास केंद्र, मैटरनिटी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, प्रसूति कक्ष का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नवजात शिशु गहन इकाई कक्ष को देखा। इसके साथ ही ओपीडी का निरीक्षण किया वहां पर चिकित्सकों से बातचीत की।
टीम जब एकीकृत परामर्श एवं जांच कैंद्र पर पहुंची तो कमरे के अंदर काफी गर्मी थी। टीम के सदस्यों ने कहा कि यहां पर ब्लड सैंपल की जांच होती है ऐसे में गर्मी होने पर सैंपल खराब हो सकता है। इसलिए इस कक्ष में एसी की जरूरत है। यह घोर लापरवाही है, इसके लिए सीएमएस से बात की जाएगी।