Uttar Pradesh
यूपी ,,अयोध्या में इस बार होगी दस देशों की रामलीला, दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड
एजेंसी डेस्क
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में छठा दीपोत्सव होने जा रहा है. इस बार भी दीपोत्सव में नया आयाम जुड़ेगा. 16 लाख दीप जलाए जाने के साथ इस बार राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाला लेजर शो आतिशबाजी के साथ ड्रोन शो का भी साक्षी बनेगा.वहीं राम कथा पार्क में भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण का राज्याभिषेक किए जाने के साथ ही 10 देशों की रामलीला के आयोजन की तैयारी है. संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के साथ ही जनपद प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं इस दौरान कोरिया और अयोध्या के संबंधों को मजबूती प्रदान वाले स्मारक व पार्क का भी अनावरण किया जाएगा.
दक्षिण कोरिया सहित कई देश करेंगे शिरकत