Headlines
Loading...
रायबरेली दौरे पर हैं योगी सरकार के तीन मंत्री विकास कार्यों का जायजा लिया और कहा विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं

रायबरेली दौरे पर हैं योगी सरकार के तीन मंत्री विकास कार्यों का जायजा लिया और कहा विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार  में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद व्यवसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल और संसदीय कार्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे.

 उन्होंने हरचंदपुर थाने में बने बैरिक का निरीक्षण करने के बाद सिरसा घाट के पास बने सड़क के चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया. साथ ही सरकार के कार्यों का गुणगान करते हुए विकास कार्यों के लिए बजट जैसी समस्या को खारिज किया. उन्होंने कहा बरसात खत्म हो चुकी है अधूरे पड़े सारे कार्य जल्द से जल्द पूरे कराए जाएंगे.

जितिन प्रसाद, कपिल देव अग्रवाल और मयंकेश्वर शरण सिंह सहित तीन मंत्रियों का समूह दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचा. सबसे पहले हरचंदपुर थाने में बने बैरिक का निरीक्षण करते हुए थाने में अभिलेखों के रखरखाव और अन्य चीजों की व्यवस्था देखी. उसके बाद सिरसा घाट के पास बने सड़क के चौड़ीकरण को भी जांचा परखा.


 शासन के निर्देश पर मंत्रियों का समूह रायबरेली इसलिए पहुंचा है ताकि यहां विकास कार्यों की स्थितियों की जानकारी और समीक्षा की जा सके. मंत्रियों के समूह के साथ जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे.


 मंत्रियों के समूह ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों के साथ वार्ता की और विकास से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की. इसके बाद संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी किया.


पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने निरीक्षण के बाद कहा कि विकास कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है. मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मयंकेश्वर शरण भी साथ हैं . यहां विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया. हरचंदपुर थाने में बने बैरिक के साथ ही सिरसा घाट के पास सड़क चौड़ीकरण का भी निरीक्षण किया गया. 


मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रियों का समूह यहां निरीक्षण करने पहुंचा है. सभी कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है. गुणवत्ता से संबंधित किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत गुणवत्ता पूर्ण कार्य होंगे. बरसात की भी कोई समस्या नहीं है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि समय पर पूरा कार्य कराएं.