Headlines
Loading...
प्रयागराज से उड़ान भरने वाली सभी विमानों का समय अगले माह से बदल जाएगा देखें विस्तार से ?

प्रयागराज से उड़ान भरने वाली सभी विमानों का समय अगले माह से बदल जाएगा देखें विस्तार से ?




प्रयागराज से संचालित सभी फ्लाइटों का समय अगले माह से बदल रहा है। रविवार 30 अक्तूबर से एयरपोर्ट पर आने वाले सभी विमानों का आगमन-प्रस्थान बदले हुए समय से होगा।ऐसा इसलिए क्योंकि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए ) द्वारा विंटर शेड्यूल 30 अक्तूबर से लागू किया जा रहा है। इस बार विंटर शेड्यूल में अभी किसी नई फ्लाइट के संचालन की समय सारिणी जारी नहीं की गई है।

डीजीसीए का विंटर शेड्यूल मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद समर शेड्यूल लागू कर दिया जाएगा। इस बार विंटर शेड्यूल में यहां आने एवं जाने वाले विमान के समय में पांच मिनट से चार घंटे तक का बदलाव हुआ है। प्रमुख उड़ानों की बात करें तो इंडिगो की प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट अब दोपहर 12.40 की जगह दोपहर 3.35 बजे यहां से जाएगी। मुंबई उड़ान भी एयरपोर्ट से अब एक घंटे पहले मिलेगी। वर्तमान में इसकी रवानगी का समय दिन में ढाई बजे है लेकिन 30 अक्तूबर से यह डेढ़ बजे उड़ान भरेगी।


इसी तरह प्रयागराज-भुवनेश्वर उड़ान अब 11.55 की जगह 12 बजे तो वहीं रायपुर उड़ान शाम पांच बजे की जगह दस मिनट पूर्व 4.50 बजे ही उड़ान भरेगी। डीजीसीए के विंटर शेड्यूल में एक वर्ष से ज्यादा समय से निरस्त चल रही कोलकाता फ्लाइट के पुन: संचालन की तिथि इस बार भी नहीं जारी की गई। वहीं एलाइंस एयर की बिलासपुर और दिल्ली फ्लाइट के समय में बदलाव नहीं हुआ है। एलाइंस की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट भी पहले की तरह सुबह ही आएगी।



प्रयागराज-लखनऊ शाम 4.25-5.20 बजे
लखनऊ-प्रयागराज सुबह 8.35-9.25 बजे
प्रयागराज-दिल्ली दोपहर 3.35-5.05 बजे
दिल्ली-प्रयागराज दोपहर 1.35-3.05 बहे
प्रयागराज-मुंबई दोपहर 1.30-3.55 बजे
मुंबई-प्रयागराज सुबह 10.50-12.55 बजे
प्रयागराज-बंगलूरू शाम 4.00-6.30 बजे
बंगलूरू-प्रयागराज सुबह 8.15-10.40 बजे
प्रयागराज-पुणे सुबह 11.20-1.25 बजे
पुणे-प्रयागराज दापहर 1.40-3.30 बजे
प्रयागराज-रायपुर शाम 4.50-6.30 बजे
रायपुर-प्रयागराज सुबह 8.10-9.55 बजे
प्रयागराज-भुवनेश्वर दोपहर 12.00-1.50 बजे
भुवनेश्वर-प्रयागराज सुबह 9.35-11.40 बजे
प्रयागराज-गोरखपुर दोपहर 2.00-2.55 बजे
गोरखपुर-प्रयागराज दोपहर 3.15-4.05 बजे
प्रयागराज-भोपाल सुबह 11.35-1.10 बजे
भोपाल-प्रयागराज सुबह 9.50-11.15 बजे
प्रयागराज-देहरादून सुबह 9.45-11.40 बजे
देहरादून-प्रयागराज दोपहर 12.00-1.40 बजे
प्रयागराज-इंदौर सुबह 10.15-12.15 बजे
इंदौर-प्रयागराज दोपहर 2.45-4.30 बजे


प्रयागराज-दिल्ली शाम 4.05-17.50 बजे
दिल्ली-प्रयागराज सुबह 9.50-11.35 बजे
प्रयागराज-बिलासपुर दोपहर 12.05-1.35 बजे
बिलासपुर-प्रयागराज दोपहर 2.05-3.35 बजे