Headlines
Loading...
वाराणसी से कोलकाता पहुंचा पर्यटक, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद जाएंगे विंध्‍याचल

वाराणसी से कोलकाता पहुंचा पर्यटक, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद जाएंगे विंध्‍याचल

वाराणसी : सड़कों का जाल, हवाई यात्रा की सुविधा के बाद अब जल मार्ग से भी पर्यटक काशी पहुंचने लगे हैं। 18 पर्यटकों का दल कोलकाता, पटना, गाजीपुर के रास्‍ते होकर को बनारस पहुंचा। सोमवार को दल गाजीपुर में रहा। मंगलवार को राजमहल वाराणसी के गंगा सीमा पर प्रवेश किया है। पर्यटक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के सारनाथ और विंध्य क्षेत्र भ्रमण पर जाएगा।

असम बंगाल नेविगेशन कंपनी के जीएम कुनाल सिंह ने बताया कि देसी-विदेशी सात दिनों के लिए आएं हैं। एमवी राजमहल में 13 ब्रिटिश, तीन जर्मन और दो भारतीय पर्यटक हैं। एमवी राजमहल दो सितंबर को पटना से बनारस के लिए चला है। दल वाराणसी पहुंचने के बाद भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ में पुरातात्विक धरोहर देखेंगे। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम, गंगा आरती और बनारस की गलियों का भी आनंद उठाएंगे। पर्यटकों का दल रामनगर फोर्ट और चुनार का किला भी देखेगा। पर्यटकों का दल नौ को हवाई मार्ग से अपने को गंतव्य को रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि एमवी राजमहल में कुल 22 कमरे हैं, जिसमे 40 लोग रह सकते हैं। कमरों के अलावा डाइंनिग हाल, सनडिक, सलून आदि की व्यवस्था है।
55 मीटर लंबे इस क्रूज पर एक आदमी का किराया 1500 डॉलर यानी एक लाख रुपए से ज्यादा है। 2 साल कोविड काल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार यह क्रूज काशी आ रहा है। कोलकाता से चलने वाले इस क्रूज को पटना से काशी चलाया गया है।

लग्जरी क्रूज की 5 स्टार होटल वाली सुविधाएं

इंटरनेशनल स्टैंडर्ड वाला क्रूज है।

इसमें 22 बड़े एयर कंडीशन कमरे हैं।

इसमें 40 लोग रह सकते हैं।

इन सभी कमरों में बड़ी-बड़ी खिड़कियां, जिन्हें खोलने पर गंगा और किनारों का भव्य नजारा दिखता है।

डाइंनिग हाल, रूफटॉप सनडिक, रेस्ट्रो-बार, सलून, स्पा आदि की व्यवस्था है।

सनडिक से गंगा का 360 डिग्री व्यू मिलता है।

इस क्रूज के तीन फ्लोर हैं। पहले यानी मेन डेक पर गैलेरी पेंट्री कार, डायनिंग हॉल, स्पा, ऑफिस के साथ 8 रूम्स हैं।

अपर डेक पर बार-सलून के साथ 14 रुम्स।

सबसे ऊपर नंबर आता है सनडिक का। जहां लोग गंगा और धूप का आनंद उठाते हैं।

हर एक केबिन में मिनी बार, इंटरनेशनल स्टैंडंर्ड वाले रूम, टी-काफी फैसलिटी है।

इंटर कम्युनिकेशन टेलीफोन, हाई क्वालिटी बाथरोब, शीशे की स्लाईडिंग वाली खिड़कियां लगी हुईं हैं।

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर सर्व करने की सुविधा रूम से लेकर रूफटॉप तक है।