Uttar Pradesh
यूपी अलीगढ़ ; फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बस संचालित करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एजेंसी डेस्क
यूपी अलीगढ़ ,,बस का परमिट खत्म होने पर फर्जी तरीके से अन्य बस का नंबर प्रयोग कर बस संचालित करना एक ट्रांसपोर्टर को भारी पड़ गया। थाना मडराक में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।एआरटीओ प्रवेश कुमार द्वारा एक शिकायत पर इस फर्जी बस को पकड़कर थाना पुलिस को सौंपा गया था।
मडराक इंस्पेक्टर महामाया प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन 420 के तहत थाना मडराक पुलिस टीम ने शातिर अभियुक्त मुशीर अहमद पुत्र नसीर अहमद उर्फ निसार अहमद निवासी 10 अनौना हाउस थाना सिविल लाइन, जिसका हाल पता बरौला जाफराबाद, बन्नादेवी है। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसे खुद की बस का परमिट खत्म होने पर दूसरे की बस का नंबर चस्पा करते हुए एआरटीओ की टीम ने पकड़ा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई मनीष कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र, गौरव शामिल रहे।