Uttar Pradesh
यूपी बांदा,, दो सगी बहनों ने पिता और चाचा से परेशान होकर जहर खाया एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर ,पढ़ें क्या है मामला ?
एजेंसी डेस्क
बांदा जिले में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पड़री गांव में दो सगी बहनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। बड़ी बहन प्रियंका (21) की मौत हो गई। जबकि सपना (19) का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में मां रेखा देवी ने कहा कि हत्या के केस में नैनी जेल से छूटकर आए पिता मलखान सिंह, चाचा सुरेश और राजेश से परेशान होकर दोनों पुत्रियों ने जहर खाया।
तीनों अक्सर उसे व पुत्रियों को मारते थे। तमंचा दिखाकर धमकाता थे। खाना भी नहीं बनाने देते थे। इसी से तंग आकर बेटियों ने जहर खाया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता को मेडिकल कॉलेज से हिरासत में ले लिया। आरोपी चाचा फरार हैं। पुलिस ने बताया कि 16 साल पूर्व दोहरे हत्याकांड में आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई थी। 6 माह पूर्व पैरोल पर छूटकर आये हैं।