Headlines
Loading...
यूपी सीएम बृजेश पाठक सीतापुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और मरीजों से पूछा कि डॉक्टर साहब आते हैं या नहीं

यूपी सीएम बृजेश पाठक सीतापुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचे और मरीजों से पूछा कि डॉक्टर साहब आते हैं या नहीं





उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज सीतापुर का दौरा किया. वह सबसे पहले विकासखंड सिधौली की ग्राम पंचायत गढीरावा के आंगनबाड़ी पहुंचे. यहां गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया. इसके बाद वह एक स्कूल पहुंचे और कक्षा में जाकर बच्चों का हालचाल जाना. उन्होंने सीएचसी का भी निरीक्षण किया और मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की.


डिप्टी सीएम ने अस्पताल में साफ़-सफाई की व्यवस्था देखी, रजिस्टरों की जांच की. उन्होंने यहां मरीजों से डॉक्टरों के बारे में पूछा और उन्हें खाना-पीना दिया जाता है या नहीं इस बारे में भी जानकारी ली.



सपा राज होता तो जनता का शोषण - बृजेश पाठक





आज उत्तर प्रदेश में माफिया-बदमाश या तो जेल में है या फिर प्रदेश छोड़कर बाहर चले गए हैं. हमारी सरकारी ने आपराधिक संगठनों को हमारी सरकार ने ध्वस्त कर दिया है.