Uttar Pradesh
यूपी ,,सीतापुर : महंगी ब्रांडेड शराब की बोतलों में नकली शराब भरकर कमाया करोड़ों रुपए प्रशासन ने जप्त की सवा करोड़ की संपत्ति

एजेंसी डेस्क
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गैंगस्टर, भू-माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. उनकी संपत्तियों को कुर्क कर नगर निगम का बुलडोजर चलाया जा रहा है. ऐसा ही एक मामले में सीतापुर से सामने आया.जहां शराब माफिया के 1 करोड़ 24 लाख की संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया.
जानकारी के मुतबिक आरोपी मिलावटी शराब को बनाकर बेचने का काम करता है. उस पर पहले से कई केस दर्ज है. आबकारी अधिनियम के वांछित शराब माफिया विमलेश का खैराबाद थाना क्षेत्र में स्थित 2 मंजिला आलीशान मकान को मुनादी कर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत जब्त कर लिया.
