
UP news
उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद: डिप्टी सीएम के पास पहुंचा शख्स बोला साहब सरकारी अस्पताल में नसबंदी कराने के बाद पत्नी फिर से गर्भवती हो गई
फिरोजाबाद के सरकारी ट्रोमा सेंटर में निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के सामने एक अजीब मामला सामना आया, जिसे सुनकर वे हैरान रह गए।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उसकी शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिए कि वे पीड़ित की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल कराएं, जिससे उसे भटकना न पड़े।
शनिवार दोपहर करीब 12.15 बजे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूंडला पहुंचे। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण करने करते हुए अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती के बारे में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। इस दौरान उन्होंने प्रसूताओं को 48 घंटे से पहले अस्पताल से छुट्टी न देने की बात कही, साथ ही उन्हें पौष्टिक आहार देने के आदेश दिए।