Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने कहा साल के अंत तक नई पर्यटन नीति लागू होगी

उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने कहा साल के अंत तक नई पर्यटन नीति लागू होगी



पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2018 में पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन नीति जारी की गई थी। बदले हुए परिवेश में एक नई नीति की आवश्यकता महसूस की गई।




उन्होंने कहा कि नई पर्यटन नीति इस वर्ष के अंत तक लागू हो जाएगी। इसके माध्यम से प्रदेश के विशिष्ट पर्यटन उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग करते हुए उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करना है। इसके अलावा प्रदेश में चिह्नित 12 परिपथों के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थलों का उच्चीकरण, नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा।