UP news
वाराणसी सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा बच्चों के टीकाकरण को लेकर ना हो परेशान स्वास्थ्य विभाग करेगा इसका समाधान
वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने मीडिया को बताया कि ब्लॉक व शहर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण अगले एक माह में पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया है.
इस बारे में वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि 'जनपद में बच्चों के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पर जोर दिया जा रहा है. इसमें बच्चों को डीपीटी, एमआर सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव का टीका और बूस्टर डोज लगवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए ब्लॉक व शहर के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराकर छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण अगले एक माह में पूरा करें'.
वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि 'यदि बच्चे को नियमित टीके लगवाये जायें तो जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में डीपीटी, एमआर सहित बीसीजी, ओपीवी, हेपेटाइटिस बी, पेंटावेलेंट, रोटा, आईपीवी, पीसीवी, डीपीटी बूस्टर, एमआर बूस्टर, टीडी का टीका लगाया जाता है.