Headlines
Loading...
वाराणसी : एक हफ्ते बाद बंद हो जाएगा डाफी टोल प्लाजा ,  मंथली शुल्क देकर स्थानीय अनलिमिटेड कर सकेंगे आवाजाही

वाराणसी : एक हफ्ते बाद बंद हो जाएगा डाफी टोल प्लाजा , मंथली शुल्क देकर स्थानीय अनलिमिटेड कर सकेंगे आवाजाही


Published from Blogger Prime Android App


( वरिष्ठ संवाददाता श्री ए. के. केसरी ) 


वाराणसी । एनएच-2 पर बना डाफी टोल प्लाजा एक सप्ताह बाद पूरी तरह बंद हो जाएगा। पुराने टोल प्लाजा से 500 मीटर आगे बने 16 लेन के नए प्लाजा पर टोल देना होगा। यहां कंप्यूटर की टेंस्टिग और ट्रायल चल रहा है।चार लेन पर लोहे की राड और अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं।


नए प्लाजा पर फास्टैग स्कैनर और सीसीटीवी कैमरे लगाने को काम पूरा हो चुका हैं। इसके चारों तरफ हाईमास्ट लगाए गए हैं। एक तरफ सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। यहां सजावटी पौधे लगाए गए हैं। बैठने के लिए चबतूरे हैं। अभी मोहनसराय से बिहार जाने वाले वाहनों से नए प्लाजा पर टैक्स लिया जा रहा है। जबकि आने वाले वाहन पुराने प्लाजा पर टैक्स दे रहे हैं।


स्थानीय लोगों के लिए पास की सुविधा


टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले स्थानीय लोगों का पास बनाया जाएगा। एक महीने के पास के लिए 315 रुपये का भुगतान करना होगा। पास दिखाकर अनलिमिटेड आना जाना कर सकते हैं। पास सिर्फ डाफी टोल प्लाजा पर ही काम करेगा।



नया टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। अभी आंशिक रूप से यह कार्य करने लगा है। जल्द ही यह पूरी तरह गतिशील हो जाएगा।


आरएस यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआईएजेंसी डेस्क