Headlines
Loading...
वाराणसी डोम राजा परिवार और लकड़ी व्यवसायि  आए आमने-सामने घंटे भर बंद रहा शवदाह थाने पहुंचा मामला

वाराणसी डोम राजा परिवार और लकड़ी व्यवसायि आए आमने-सामने घंटे भर बंद रहा शवदाह थाने पहुंचा मामला





घंटे भर तक शवदाह बाधित रहा। चौक थाने में घंटों चली पंचायत के बाद निष्कर्ष निकला कि स्वामित्व का निर्णय नगर निगम ही करेगा।


सोमवार को निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। इसके बाद शवदाह आरंभ हुआ। रविवार दोपहर में डोम राजा परिवार और लकड़ी व्यवसायियों के बीच मणिकर्णिका घाट पर लकड़ी रखने का विवाद शुरू हुआ।

 दोनों पक्ष इस मामले में आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ा तो पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। इस दौरान शवदाह भी रोक दिया गया।