Headlines
Loading...
वाराणसी घोसी सांसद अतुल राय अदालत की कार्यवाही के बीच अचानक बेहोश हो गए वापस नैनी जेल भेजे गए

वाराणसी घोसी सांसद अतुल राय अदालत की कार्यवाही के बीच अचानक बेहोश हो गए वापस नैनी जेल भेजे गए


नैनी सेंट्रल जेल में बंद घोसी के बसपा सांसद अतुल राय की गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यहां अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में पेशी हुई।







उल्लेखनीय है कि सांसद अतुल राय के खिलाफ 1 मई 2019 को वाराणसी के लंका थाने में रेप सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। अतुल के खिलाफ मुकदमा बलिया निवासी एक युवती ने दर्ज कराया था। 22 जून 2019 को अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में सरेंडर किया था, तब से अब तक वह जेल में ही बंद हैं। 


खास बात ये है कि 16 अगस्त 2021 को मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती और उसके गवाह सत्यम प्रकाश राय ने सुप्रीम कोर्ट के सामने फेसबुक पर लाइव होकर खुद को आग के हवाले कर दिया था। गंभीर रूप से जली अवस्था में दोनों का आरोप था कि अतुल राय के इशारे पर उन्हें इतना प्रताड़ित किया जा रहा है कि जान देने के सिवा अब कोई और रास्ता बचा नहीं है। 

उपचार के दौरान 21 अगस्त 2021 को सत्यम प्रकाश राय की मौत हो गई थी। इसके बाद 24 अगस्त 2021 को युवती ने भी दम तोड़ दिया था।