Headlines
Loading...
वाराणसी : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह , "देखो हमरी काशी का आज करेंगे विमोचन "

वाराणसी : दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह , "देखो हमरी काशी का आज करेंगे विमोचन "


वाराणसी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे हैं। वो शाम में प्रख्यात लेखक हेमंत शर्मा की पुस्तक देखो हमरी काशी का विमोचन करेंगे।
रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी उपस्थित रहेंगे।

वाराणसी एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठ समेत अन्य नेताओं और अधिकारियों ने रक्षा मंत्री की अगवानी की। वीआईपी गेट पर गाड़ी से उतरकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कई भाजपा नेताओं ने उन्हें सम्मानित किया। एयरपोर्ट से रक्षामंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा। यहां थोड़ी देर विश्राम करने के बाद रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर जाएंगे। यहां काशी के अनुभव को समाहित करने वाली पुस्तक देखो हमरी काशी के विमोचन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

करीब दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन होगा। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान इस समारोह में विशिष्टि अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

इस आयोजन के समापन के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को सुबह नौ बजे दिल्ली रवाना होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी कर सकते हैं। ऐसे में मंदिर में भी पुख्ता तैयारी कराई जा रही है