Headlines
Loading...
वाराणसी इस अस्पताल में कैंसर का इलाज तिब्बती पद्धति से किया जाएगा पीएम मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन

वाराणसी इस अस्पताल में कैंसर का इलाज तिब्बती पद्धति से किया जाएगा पीएम मोदी करेंगे अस्पताल का उद्घाटन


जिला ब्यूरो टी, के , केसरी 
उत्तर प्रदेश :पीएम मोदी जब से वाराणसी के सांसद बने हैं तब से उन्होंने अनगिनत तोहफे काशी को दिए हैं, जिसका फायदा पूरे देश को मिलता है. अब असाध्य रोगों के चिकित्सा के क्षेत्र में एक अनोखा तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जा रहा है.जिसके तहत भगवान बुद्ध की पहली उपदेश स्थली सारनाथ में तिब्बती पद्धति से इलाज करने के लिए सौ रोगपा अस्पताल का विस्तारीकरण 100 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. न सिर्फ यहां इलाज होगा बल्कि इस पद्धति की शिक्षा भी दी जाएगी रिसच भी होगा खुद पीएम करेंगे इसका लोकार्पण।




वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि जिसके लिए लगभग सौ करोड़ की लागत से वाराणसी के सारनाथ तिब्बती विश्वविद्यालय के प्रांगण में सोवा रिग्पा अस्पताल का विस्तारीकरण किया जा रहा है. 9 मंजिला इस अस्पताल का निर्माण 19,404 स्क्वायर मीटर जमीन में हो रहा है. 100 बेड के इस अस्पताल में इलाज के साथ इस पद्धति की शिक्षा शोध का भी कार्य होगा।


इस तिब्बती पद्धति के अस्पताल में हेलीपेड की व्यवस्था के साथ एक आधुनिक ऑडिटोरियम के साथ टीचिंग रिसर्च मरीजों का इलाज करने वाला एकमात्र अस्पताल होगा. केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान के कुलसचिव हिमांशु पांडेय ने हमे बताया कि इस पद्धति को आयुर्वेद की तरफ माना गया है. इससे सभी असाध्य रोग ठीक हो सकते है जैसे कैंसर अर्थराइटिस जैसी बिमरिया शामिल है.




इस अस्पताल के बन जाने से लगभग एक हजार से अधिक लोगो को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल पाएगा स्थानीय लोग भी मानते है की जो बीमारियां एलोपैथ से ठीक नहीं हो पा रही है या फिर उसका साइड इफेक्ट ज्यादा हो रहा है ऐसे में इस पद्धति से इलाज होने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा हम भी यही आशा कर रहे हैं।