वाराणसी खतरे के निशान के नजदीक आ रही गंगा धीरे धीरे बढ़ रहा जलस्तर प्रशासन में एनडीआरएफ जल पुलिस को अलर्ट किया

एजेंसी डेस्क
वाराणसी में गंगा में बढ़ाव के कारण तटवासियों में फिर से डर का माहौल है। 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 146 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। तटवासी फिर से गृहस्थी को समेटने लगे हैं।केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रात आठ बजे गंगा का जलस्तर 65.68 मीटर दर्ज किया गया और जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी रहा।
शनिवार देर रात से शुरू हुआ गंगा में बढ़ाव सोमवार को भी जारी रहा। नाविकों, पंडों और फूलमाला बेचकर परिवार चलाने वालों की परेशानी फिर से बढ़ गई है। जल पुलिस ने भी नाविकों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। गंगा घाटों की अभी पूरी तरह से साफ-सफाई नहीं हो पाई थी, इसी बीच गंगा एक बार फिर बढ़ने लगी। प्रयागराज में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है।
