Headlines
Loading...
वाराणसी महापौर ने नगर आयुक्त से कहा जन समस्याओं से मुंह मोड़ रहे हैं अधिकारी

वाराणसी महापौर ने नगर आयुक्त से कहा जन समस्याओं से मुंह मोड़ रहे हैं अधिकारी



वाराणसी,  संवाददाता। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य और सोरहिया मेला को लेकर बुलाई गई बैठक में शनिवार को नगर निगम के गिने-चुने ही अधिकारी पहुंचे। इससे महापौर के तेवर तल्ख हो गए।वे सीधे नगर आयुक्त के कैंप कार्यालय पहुंच गईं। उन्होंने अफसरों की कार्यशैली पर रोष जताया। निगम की स्थिति से अवगत कराया। बाद में नगर आयुक्त खुद ही निगम पहुंचे और बैठक की।


महापौर मृदुला जायसवाल ने शनिवार दोपहर तीन बजे कार्यकारिणी कक्ष में बैठक बुलाई थी, लेकिन बैठक में दो-तीन अधिकारी ही पहुंचे थे। करीब 45 मिनट इंतजार के बाद भी जब संख्या न बढ़ी तो उन्होंने सभी को फोन कराया। फोन पर स्पष्ट जवाब न मिलने पर महापौर नगर आयुक्त प्रणय सिंह के सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय पहुंच गईं। नगर आयुक्त से हालात पर चर्चा की। 


उनसे कैंप कार्यालय पर ही बैठक कराने को कहा। नगर आयुक्त ने सुबह से बैठकों में व्यस्तता और तबीयत खराब होने का हवाला दिया। कहा, अब आराम है और बैठक नियमानुसार नगर निगम कार्यालय में ही होगी। कुछ ही देर में निगम दफ्तर भी पहुंच गए।




 नगर आयुक्त ने सामान्य व स्वास्थ्य विभाग से सभी पंपों को क्रियाशील कर सभी घाटों की सफाई का निर्देश दिया। बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह, अधिशासी अभियंता अजय राम, पार्षद राजेश जायसवाल, संदीप त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, इंद्रदेव पटवा, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता आदि थे।

अधिकारी जनता की समस्याओं से भाग रहे हैं। गंगा व वरुणा में बाढ़ का पानी उतरने के बाद दुश्वारियां बढ़ गई हैं।
-मृदुला जायसवाल, महापौर।