Headlines
Loading...
वाराणसी ,, पदम श्री स्वामी शिवानंद ने कहा रोजाना योग करें योग से शरीर निरोग एवं आयु बढ़ती है

वाराणसी ,, पदम श्री स्वामी शिवानंद ने कहा रोजाना योग करें योग से शरीर निरोग एवं आयु बढ़ती है

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क
वाराणसी, । विद्युत पेंशनर्स परिषद की ओर से बुधवार को महमूरगंज में अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेंशनरों को सम्मानित किया गया।


 मुख्य अतिथि पदमश्री स्वामी शिवानंद ने कहा कि रोजाना योग करना चाहिए।योग से शरीर हमेशा निरोग रहता है। आयु भी बढ़ती है।


 विशिष्ट अतिथि निदेशक तकनीकी पीपी सिंह ने कहा कि पेंशनरों की हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।


 निदेशक कार्मिक शेष कुमार बघेल ने भी समस्याओं का शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया।


 परिषद के महासचिव अतिन गांगुली ने 13 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया। इसके पूर्व स्वामी शिवानन्द और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


 सम्मेलन की अध्यक्षता एके सिंह और संचालन आरके वाही ने किया। इस अवसर पर कप्तान सिंह, अवधेश मिश्रा, आरवी सिंह, आशाराम, एके श्रीवास्तव, राकेश सिन्हा आदि थे।