![वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को बाइक चलाने के लिए हेलमेटअनिवार्य किया](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg2GhjXDWVAQlLbeDiZy2Pnv5CQVcgRaPzMWftPYgV1Nw0HYjxm341Ql8tdyw3T4IrQp2XmgJw_7mCebPo09t-wy0l55K54PA2Z7i0YoWJ57xFM9iwQX4OO08Ow0RyyTkH_myOWUvm6KmU/w700/1662463634170801-0.png)
UP news
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को बाइक चलाने के लिए हेलमेटअनिवार्य किया
उत्तर प्रदेश
वाराणसी जिले में बिना हेलमेट लगाए चलने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने चेतावनी दी है। सोमवार शाम सीपी ने लिखित चेतावनी जारी कर सभी एसीपी, थाना प्रभारियों इस बारे में कड़ा पत्र भी भेजा।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इस प्रकार के अनुशासनहीनता पर अधिकारी कड़ाई से अंकुश लगाएं। सड़क सुरक्षा नियम पुलिसकर्मियों पर भी सख्ती से लागू करें।
सीपी ने कहा कि यातायात नियम न मानने वाले पुलिस कर्मियों पर अब सख्त कार्यवाही होगी। कानून सब के लिए बराबर है। सबको इसका सम्मान करना चाहिए।
सीपी ने आमजन से आह्वान किया कि मोटर साइकिल, स्कूटी चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने। यह आप की सुरक्षा करता है।