Headlines
Loading...
वाराणसी : श्रमिकों को एफसीआई गोदाम में घुसने से रोका गया तो धरने पर बैठ गए श्रमिक

वाराणसी : श्रमिकों को एफसीआई गोदाम में घुसने से रोका गया तो धरने पर बैठ गए श्रमिक


वाराणसी। मंडुवाडीह स्थित एफसीआई के स्थानान्तरित स्थायी श्रमिकों को शनिवार को गोदाम में घुसने से रोक दिया गया। इसके विरोध में श्रमिक धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की।

फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के मंडुवाडीह स्थित गोदाम में कुल 155 स्थायी श्रमिक हैं।पिछले दिनों शासन ने इनका ट्रांसफर कानपुर कर दिया। इसके विरोध में ये हाईकोर्ट चले गए।

श्रमिकों का तर्क है कि कोर्ट ने स्थानांतरण पर स्थगन आदेश दिया है, लिहाजा उनसे काम लिया जाए। इस बीच, शनिवार सुबह जब श्रमिक ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें गार्डों ने घुसने से रोक दिया। इससे वे आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए।

इस बारे में एफसीआई के डिवीजनल मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि शासन के निर्धारित प्राविधानों के हिसाब से ही ट्रांसफर हुए हैं। श्रमिकों का विरोध अनुचित है।