Uttar Pradesh
वाराणसी से आसाम तक देश की सबसे बड़ी रिवर क्रूज सैलानियों को कब सफर कराएगी ,,जानिए?
एजेंसी डेस्क
क्या आपको पता है कि देश में सबसे बड़ी रिवर क्रूज सेवा (River Cruise Service) शुरू होने वाली है जिससे टूरिस्ट उत्तर प्रदेश के वाराणसी से असम के बोगीबील (Bogibeel) तक का सफर नाव के जरिए तय करेंगे.यह रिवर क्रूज नदी पर 4 हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करेगी. जल मार्ग के जरिए न सिर्फ टूरिस्ट यात्रा कर पाएंगे बल्कि पर्यटन के साथ ही कार्गो परिवहन और व्यापार को भी इससे बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे.
यह क्रूज सेवा अगले साल के शुरुआत में ही शुरू हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Union Minister Sarbananda Sonowal) ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और असम (Assam) के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर यह सेवा साल 2023 के शुरुआत में शुरू होगी. उन्होंने कहा कि यह देश की सबसे लंबी नदी क्रूज सेवा होगी जो गंगा, इंडो बांग्लादेश प्रोटोकॉल रूट (IBPR) और ब्रह्मपुत्र के माध्यम से 4,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी. बता दें कि क्रूज जहाज बड़े यात्री जहाज होते हैं जिनका उपयोग मुख्य रूप से पर्यटन और व्यापार के लिए किया जाता है. वाराणसी और असम को जोड़ने वाली इस क्रूज सेवा के जरिए पर्यटन के साथ ही उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा और इसमें टूरिस्ट भी आलीशान सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.