Headlines
Loading...
रेलवे ने भगवान हनुमान को भेजा नोटिस, कहा- 10 दिनों में हटाएं अपना मंदिर अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी

रेलवे ने भगवान हनुमान को भेजा नोटिस, कहा- 10 दिनों में हटाएं अपना मंदिर अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : रेलवे ने झारखंड के धनबाद शहर में एक मंदिर को अतिक्रमण बताते हुए भगवान हनुमान को नोटिस भेजा है। 

नोटिस में भगवान से कहा गया है कि वे 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और खाली की गई जमीन रेलवे के अनुभाग अभियंता सौंप दें।

यह नोटिस शहर के बेकार बांध के पास स्थित मंदिर की दीवार पर चिपकाया गया है। 

यह मंदिर वर्षों पुराना है। इसमें सीधे हनुमान जी को संबोधित करते लिखा गया है कि आपके द्वारा रेलवे की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। 

यह कानूनन अपराध है। 10 दिनों में यह जगह खाली न किये जाने पर आपके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

नोटिस के आखिरी लाइन में हिदायत दी गई कि इसे अति आवश्यक समझें। 

इधर रेलवे के इस नोटिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है।

बताया गया है कि रेलवे ने मंदिर के पास स्थित खटिक बस्ती में रह रहे लगभग पांच दर्जन लोगों को अतिक्रमण के विरुद्ध नोटिस भेजा है। 

इसी दौरान हनुमान मंदिर को भी अतिक्रमण बताया गया है।

अतिक्रमण हटाने का नोटिस पाने वाले लोगों का कहना है कि वे वर्ष 1921 से यहां रह रहे हैं। फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। 

रेलवे की टीम ने मुहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। 

मंगलवार को मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और रेलवे के नोटिस पर विरोध जताया।