Headlines
Loading...
लिव इन रिलेशनशिप: शादी का झांसा देकर 10 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब गया जेल

लिव इन रिलेशनशिप: शादी का झांसा देकर 10 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब गया जेल


Published from Blogger Prime Android App


एजेंसी डेस्क : लखनऊ पुलिस ने लिव इन पार्टनर को 10 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पीड़ित महिला के मुताबिक वह पिछले 10 सालों से अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहती थी.जहां उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

Published from Blogger Prime Android App

लखनऊ: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक अपने लिव इन पार्टनर को 10 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान पीड़िता कई बार गर्भवती भी हुई. पीड़िता का आरोप है कि गर्भवती होने के बाद उसका गर्भपात भी कराया गया. पीड़िता ने थाने में आरोपी पार्टनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी सुहैल राशिद हाल पता पुरानी दिल्ली के थानां सदर बाजार मूल पता हसन आबाद रोड थाना रेनवारी जिला श्रीनगर जम्मू और कश्मीर का रहने वाला है, जिससे उसकी 10 साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी और वह दिल्ली में एक प्राईवेट कंपनी में जॉब करता है और लखनऊ आकर उसके साथ रहता था. सुहैल (44) वर्ष ने उससे शादी का वादा करके पिछले 10 साल से यौन शोषण कर रहा था. महिला का आरोप है कि वह कई वर्षों से आरोपी से शादी करने के लिए कह रही थी. लेकिन, आरोपी उसे टालता आ रहा था और उसके साथ गाली-गलौज भी करता था और अब आकर उसने शादी से साफ-साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने सुहैल के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई.

डीसीपी उत्तरी जोन एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि जानकीपुरम की रहने वाली महिला ने दो महीने पहले अपने दोस्त के खिलाफ थाना जानकीपुरम में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस पार्टनर सुहैल की तलाश में जुट गई थी. सुहैल आज दिल्ली से लखनऊ किसी काम के लिए आया था जिसको आज मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया गया. अब उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़िता के मुताबिक जब वो अपने पार्टनर से शादी के लिए बोलती वो बहाने बनाता और बात को टाल देता था.