Uttar Pradesh
11 अक्तूबर को काशी आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह: बिहार का भी करेंगे दौरा, तैयारियां तेज
एजेंसी डेस्क
केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्तूबर (मंगलवार) को काशी में करीब पांच घंटे तक रहेंगे। दिल्ली से बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने के बाद शाह सबसे पहले हेलीकॉप्टर से बिहार जाएंगे। वहां संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में भाग लेंगे।काशी आने पर वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ ही सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह के काशी आगमन को लेकर पार्टी के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। शाह पार्टी से जुड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के साथ ही सर्किट हाउस में ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।
सीएम योगी भी आ सकते हैं काशी
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सोमवार को काशी आ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक चंदौली में सोमवार को मुख्यमंत्री का संभावित दौरा हो सकता है। इसकी जानकारी के बाद चंदौली में प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार को अमित शाह के काशी प्रवास के दौरान भी मुख्यमंत्री यहां रह सकते हैं।