Headlines
Loading...
संतों की पदयात्रा पर रोक: यति नरसिंहानंद गिरी को तीन दिन के लिए किया नजरबंद, अधिकारी बोले-धारा 144 लागू

संतों की पदयात्रा पर रोक: यति नरसिंहानंद गिरी को तीन दिन के लिए किया नजरबंद, अधिकारी बोले-धारा 144 लागू



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क

हिंदू समाज को जागरूक करने के लिए गाजियाबाद से मेरठ तक होने वाली पदयात्रा को रोक दिया गया है। गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक देहात ईरज राजा और एसडीएम विनय कुमार सिंह यात्रा शुरू होने से पहले ही डासना स्थित शिव शक्ति धाम पर पहुंच गए।अधिकारियों ने धारा-144 लागू होने की बात कही। 

फिलहाल अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को तीन दिन के लिए नजरबंद कर दिया है। महंत याति का आरोप है कि उनको जेल में सड़ाने की धमकी दी गई है। 

दरअसल, शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज अपने 20 शिष्यों के साथ शिवशक्ति धाम डासना से मेरठ के गांव खजूरी तक पदयात्रा करने वाले थे। पदयात्रा में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी सम्पूर्ण हिन्दू समाज को अपनी रक्षा स्वयं करने के लिए जागरूक करने वाले थे। 

उन्होंने कहा कि आज भारत के हर हिंदू का परिवार और अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि संतों की पदयात्रा एक इतिहास रचेगी और हिन्दू के आत्मविश्वास को जागृत करेगी। उन्होंने सभी हिंदूओं से उनका साथ देने का आह्वान किया। हालांकि प्रशासन ने पदयात्रा पर रोक लगा दी है। साथ ही तीन दिन के लिए महंत याति को नजरबंद कर दिया गया है।